Video: यूपी में कोरोना ने दी दस्तक, अलर्ट मोड पर सरकार... जानिए थर्ड वेव को लेकर क्या है लखनऊवासियों की राय

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र धनंजय ने बताया कि कोरोना के बीते दौर में अफसरों की ओर से लापरवाही की गई थी, जिस वजह से कुछ हालात बिगड़े थे। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतनी भारी आबादी वाले प्रदेश में कोरोनाकाल के दौरान जिस तरह से अपना प्रेजेंटेशन दिया, वह बहुत बेहतर था। कोई और सरकार अगर होती तो इन स्थितियों को नहीं संभाल पाती। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) में कोरोना के हालात एक बार फिर बिगड़ने की दिशा में बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन  को लेकर यूपी सरकार की ओर से सख्ती व सतर्कता तेज हो गई है। कोरोना वायरस से बीते साल बिगड़े हालातों को दुबारा न देखना पड़े, इसके लिए योगी सरकार कमर कसते हुए हो रही तैयारियों के साथ बड़े बड़े दावे करती हुई नजर आ रही है। इन दावों और तैयारियों को लेकर राजधानी लखनऊ के युवाओं से जब बात की गई तो किसी ने कोरोना के नए वैरिएंट को चुनावी जुमला बताया तो किसी ने योगी पर चुनाव से पहले साजिश करने का आरोप लगाया। 


भारी आबादी वाले प्रदेश में योगी का 'प्रिजेंटेशन' अव्वल
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र धनंजय ने बताया कि कोरोना के बीते दौर में अफसरों की ओर से लापरवाही की गई थी, जिस वजह से कुछ हालात बिगड़े थे। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतनी भारी आबादी वाले प्रदेश में कोरोनाकाल के दौरान जिस तरह से अपना प्रेजेंटेशन दिया, वह बहुत बेहतर था। कोई और सरकार अगर होती तो इन स्थितियों को नहीं संभाल पाती। 

'एक परीक्षा नहीं संभाल पाई सरकार तो कोरोना क्या संभालेगी'
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र ने यूपी टीजीटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जब एक परीक्षा नहीं संभाल पाई तो वह कोरोना क्या संभालेगी। वहीं, दूसरे छात्र ने बताया कि चुनाव से पहले ही ऐसी बीमारियां आती हैं, यह सरकार की एक साजिश है। जिससे कि विपक्ष चुनावी प्रचार प्रसार न कर पाए।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी