आदर्श पोलिंग बूथ बुजुर्गों को मतदान स्थल तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई हैं। जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों का सहयोग करते हुए नजर आए। इसके साथ ही आदर्श पोलिंग बूथ को विशेष तौर पर मतदाताओं को रिझाने के लिए सजाया गया है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गए। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होंने वाले मतदान के लिए मतदाताओं में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है। वाराणसी के मॉडल पोलिंग बूथ पर पहली बार मतदान करनी पहुंची एक छात्रा ने बातचीत में कहा कि मुझे दंगे फसाद से मुक्ति दिलाने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार को लेकर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। मॉडल पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला, उन्होंने भी मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
आदर्श पोलिंग बूथ बुजुर्गों को मतदान स्थल तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई हैं। जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों का सहयोग करते हुए नजर आए। इसके साथ ही आदर्श पोलिंग बूथ को विशेष तौर पर मतदाताओं को रिझाने के लिए सजाया गया है।