यूपी के वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बनारस समेत कई जिलों में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है। कहा कि परिणाम से साफ हो गया है कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। ढांचागत विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर भाजपा ने रिकार्ड जीत हासिल की।
वाराणसी: यूपी सरकार में दोबारा उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसा अपराधी होगा, वैसी ही कार्रवाई की जाएगी। जहां जरूरत होगी वहां बुलडोजर भी चलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की मुलाकात पर कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सबके लिए समान भाव रखते हैं। इस मुलाकात का भी कोई अलग अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बनारस समेत कई जिलों में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है। कहा कि परिणाम से साफ हो गया है कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। ढांचागत विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर भाजपा ने रिकार्ड जीत हासिल की।
इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य नवरात्र के पहले दिन शनिवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हो जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री की अगवानी में अधिक संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत हुआ।