बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, साल में एक बार होते हैं भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन

 मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन ठा. बांकेबिहारीजी ने साल में एक ही बार मिलने वाले दुर्लभ चरण दर्शन अपने भक्तों को दिए। ठाकुर जी के चरण दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। बड़ी संख्या में देशभर से भक्त यहां ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचे।

मथुरा: मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन ठा. बांकेबिहारीजी ने साल में एक ही बार मिलने वाले दुर्लभ चरण दर्शन अपने भक्तों को दिए। ठाकुर जी के चरण दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। बड़ी संख्या में देशभर से भक्त यहां ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचे।

ठाकुरजी के चरणों में अपार खजाना है, मान्यता है ठाकुरजी के चरण के विलक्षण दर्शन करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर आराध्य के चरण दर्शन को देश दुनिया से लाखों भक्त वृंदावन में डेरा डालकर आराध्य के चरणों की एक झलक पाने को उतावले रहते हैं। ठाकुर बांकेबिहारी ने सुबह राजा के भेष में चरण दर्शन दिए। पीली पोशाक में विराजमान श्री बांके बिहारी के चरणों दर्शन कर भक्तों ने खुद को धन्य किया। मंदिर परिसर में देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ दिखाई दी। ठाकुर जी के दर्शनों के लिए भक्तगण खासे उत्साहित दिखाई दिए।  सुबह राजा के भेष में चरण दर्शन देने के बाद शाम को ठा. बांकेबिहारी के पूरे श्रीविग्रह पर चंदन लेपन किया जाएगा। शाम को आराध्य अपने भक्तों को सर्वांग दर्शन देंगे।

वहीं अक्षय तृतीया पर भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान के चरणों के दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। साल में एक बार भगवान के दर्शन चरणों के खुलते हैं बड़े सौभाग्यशाली होते हैं वह लोग जिन्हें भगवान अपने चरणों के दर्शन देते हैं। मन उत्साहित है और बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है ठाकुर बांके बिहारी के चरणों के दर्शन करने के बाद। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video