फतेहपुर जिले में आज सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार ने महिला फरियादियों के साथ अभद्रता कर दी , इस दौरान भाजपा व अपना दल के दोनों विधायक सभागार में जनता की समस्या सुन रहे थे। अधिकारी द्वारा महिला फरियादियों के साथ अभद्रता के बाद दोनों विधायकों ने इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए।
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में आज सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार ने महिला फरियादियों के साथ अभद्रता कर दी , इस दौरान भाजपा व अपना दल के दोनों विधायक सभागार में जनता की समस्या सुन रहे थे। अधिकारी द्वारा महिला फरियादियों के साथ अभद्रता के बाद दोनों विधायकों ने इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए। तहसील सभागार से बाहर निकल गए और डीएम को इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत करते हुए दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग की है। वहीँ डीएम ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाई का आश्वाशन दिया है।
बिंदकी तहसील सभागार में आज सीडीओ की अगुवाई में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहाँ महिला फरियादी भी अपनी फ़रियाद लेकर अधिकारीयों के समक्ष पेश हुई थी। जहाँ मौजूद तहसीलदार ने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें सभागार से बाहर निकाल दिया और इस दौरान भाजपा व अपना दल के दोनों विधायक भी सभागार में मौजूद थे और फरियादियों की फ़रियाद सुन रहे थे। जब अधिकारी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई तो दोनों विधायकों ने इस घटनाक्रम का विरोध किया और तुरंत सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस छोड़कर बाहर निकल गए और इस बात की लिखित शिकायत ग्रामीण महिलाओं से डीएम को दिलवाया , जिसके बाद डीएम ने महिला फरियादियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाई का आश्वाशन देने की बात कही।