RSS पथ संचलन का स्वागत करने वाले डॉक्टर निजाम भारती को फिर मिली धमकी, जिला प्रशासन की दी सुरक्षा

मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर ने गांव के ही इमरान नाम के एक शख्स पर फतवा जारी कर उसका सामूहिक बहिष्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसे मारने पर एक लाख के इनाम की भी बात कही गई है।

मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर ने गांव के ही इमरान नाम के एक शख्स पर फतवा जारी कर उसका सामूहिक बहिष्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसे मारने पर एक लाख के इनाम की भी बात कही गई है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फतवा जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज एसडीएम बिलारी और सीओ बिलारी ने पीड़ित डॉ के घर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और पीड़ित डॉ को सुरक्षा का आश्वाशन दिया और दो सिपाही सुरक्षा में तैनात कर दिए। आपको बता देंफतवा जारी होने के बाद से डॉक्टर का परिवार दहशत में हैं। और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था । 


दरअसल मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी के रहने वाले डॉ एमएन भारती पुलिस से शिकायत की थी। डॉ भारती ने कहा कि हाल भी में आरएसएस की पथ संचलन की यात्रा  निकाली गई थी।  जिस पर उसके द्बारा फूल बरसाए गए थे और उनका स्वागत किया गया था। जिससे नाराज़ इमरान ने  फतवा जारी कर मुस्लिम समाज से हमारा सामूहिक बहिष्कार करा दिया। जगह-जगह पर्चे बांटकर लोगों से हम से संबंध न रखने की बात कही गई थी। और मारने व गांव से खदेडने पर इनाम भी रखा गया था।  पीड़ित डॉ के मुताबिक़ फतवा जारी होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग धीरे-धीरे उससे दूरियां बना रहे हैं और काम भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। डॉ भारती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more