मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर ने गांव के ही इमरान नाम के एक शख्स पर फतवा जारी कर उसका सामूहिक बहिष्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसे मारने पर एक लाख के इनाम की भी बात कही गई है।
मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर ने गांव के ही इमरान नाम के एक शख्स पर फतवा जारी कर उसका सामूहिक बहिष्कार करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसे मारने पर एक लाख के इनाम की भी बात कही गई है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फतवा जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज एसडीएम बिलारी और सीओ बिलारी ने पीड़ित डॉ के घर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और पीड़ित डॉ को सुरक्षा का आश्वाशन दिया और दो सिपाही सुरक्षा में तैनात कर दिए। आपको बता देंफतवा जारी होने के बाद से डॉक्टर का परिवार दहशत में हैं। और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था ।
दरअसल मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी के रहने वाले डॉ एमएन भारती पुलिस से शिकायत की थी। डॉ भारती ने कहा कि हाल भी में आरएसएस की पथ संचलन की यात्रा निकाली गई थी। जिस पर उसके द्बारा फूल बरसाए गए थे और उनका स्वागत किया गया था। जिससे नाराज़ इमरान ने फतवा जारी कर मुस्लिम समाज से हमारा सामूहिक बहिष्कार करा दिया। जगह-जगह पर्चे बांटकर लोगों से हम से संबंध न रखने की बात कही गई थी। और मारने व गांव से खदेडने पर इनाम भी रखा गया था। पीड़ित डॉ के मुताबिक़ फतवा जारी होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग धीरे-धीरे उससे दूरियां बना रहे हैं और काम भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। डॉ भारती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।