मथुरा में चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्वारा क्षेत्र में दुकानदार और स्थानीय लोगों के साथ अकारण ही मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। अपनी शिकायत लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे।
मथुरा: शहर के भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्वारा क्षेत्र में दुकानदार और स्थानीय लोगों के साथ अकारण ही मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। अपनी शिकायत लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने दिए अपने शिकायती पत्र में भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज विजय कुमार और उनके के सिपाहियों द्वारा दूध विक्रेता के साथ-साथ वहां दूध पीने आए ग्राहको के साथ मारपीट गाली गलौज करने की शिकायत की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि चौकी प्रभारी द्वारा वहां रहने वाले लोगों को रात 10:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं, भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज बिजय कुमार द्वारा धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी भी की जाती है।