युवक की इस हरकत से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, स्टेशन पर घंटों तक खड़ी रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मानसिक मंदित युवक के हाईवोल्टेज ड्रामे ने जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अफसरों को छका दिया। वहीं इसके चलते एक घंटे तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस रुकी रही। इससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। 

कानपुर: यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सोमवर की शाम स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई, इस बीच एक मानसिक मंदित युवक चुपचाप पार्सल यान में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद करके बैठ गया। इसकी जानकारी गार्ड को हुई तो उसने तुरंत कानपुर सेंट्रल के कंट्रोल रूम में सूचना दी। सोमवार समय शाम ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची तो जीआरपी, आरपीएफ, कमर्शियल और सीएनडब्ल्यू विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पार्सल यान को घेर लिया रेलवे अफसर पहले युवक को समझाते हुए दरवाजा खोलने को कहते रहे लेकिन उसने नहीं सुना। इसपर हथौड़ी की मदद से रेलवे कर्मियों ने पार्सल यान के दरवाजे की कुंडी को तोड़ा। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने मानसिक मंदित युवक को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन रुकी रहने से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा और शाम छह बजे ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल यान से बाहर निकाला गया युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष होगी। उसने लखनऊ से खुद को पार्सल यान के अंदर बंद कर लिया था। उसे पार्सल यान से बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई और उसे बाद में छोड़ दिया गया।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video