विधानसभा में बजट सत्र के दौरान केशव पर अखिलेश ने खोया आपा, बीच-बचाव करने आए सीएम योगी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की चर्चा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान निधानसभा में अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र कर दिया। बता दें कि यूपी चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में बिजली गई तो सरकार की गर्मी निकल गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की चर्चा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान निधानसभा में अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र कर दिया। बता दें कि यूपी चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में बिजली गई तो सरकार की गर्मी निकल गई। एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को निर्दलीयों ने हराया तो बीजेपी की गर्मी निकल गई, बिजली मंत्री बदल दिए तो उनकी गर्मी निकाल गई, इसलिए गर्मी निकालना अब गलत शब्द नहीं रह गया। 

इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी भी गर्मी निकाल दी। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो 400 सीटों का दावा कर रहे थे वो 100 पर सिमट गए। वहीं कानून व्यवस्था पर भी अखिलेश यादव जमकर हमलावर नजर आए। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें