दिनांक 24 अप्रैल को थाना चौक अंतर्गत कबीरचौरा स्थित होटल के पास गाजीपुर के व्यापारी तबरेज अहमद से अपराधियों द्वारा क्राइम की टीम बन कर चेकिंग के नाम पर आठ लाख रुपये लूट लिया था। वाराणसी पुलिस ने इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर शातिर लुटेरों का आज खुलासा मीडिया के सामने किया।
वाराणसी: दिनांक 24 अप्रैल को थाना चौक अंतर्गत कबीरचौरा स्थित होटल के पास गाजीपुर के व्यापारी तबरेज अहमद से अपराधियों द्वारा क्राइम की टीम बन कर चेकिंग के नाम पर आठ लाख रुपये लूट लिया था। यह लुटेरे अचानक से आए और ई रिक्शा से जा रहे व्यापारी को रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया थे। जिस की सूचना मिलते ही तत्काल वाराणसी कमिश्नर पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल छानबीन जुट गई। वाराणसी पुलिस ने इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर शातिर लुटेरों का आज खुलासा मीडिया के सामने किया। लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाले कुछ हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए।