लखनऊ के बाजारखाला इलाके में मंगलवार को जलकल विभाग के कर्मचारी ने नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। घंटों तक चले हंगामें के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को समझाकर टावर से नीचे उतरवाया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जलकल विभाग के कर्मचारी की शराब के नशे में हुडदंगई देखने को मिली। पूरा मामला लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र का है, जहां पर मंगलवार दोपहर ऐशबाग स्थित जलकल विभाग का एक कर्मचारी मोबाइल टावर पर शराब पीकर चढ़ गया। नशे में धुत सरकारी कर्मचारी को टावर पर चढ़कर हंगामा करते देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पहले तो कर्मचारी को समझा कर नीचे उतरने की हिदायत दी लेकिन कई देर तक प्रयास करने के बाद भी न मानने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घंटों तक चले हंगामें के बाद मौके पर स्थानीय बाजार खाला थाने की पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से दारूबाज कर्मचारी को काफी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतारा। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय पर पहुंचकर समझा-बुझाकर दारू पिया कर्मचारी को टावर से नीचे उतारा।