बागपत में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस बीच व्यापारियों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि प्रशासन के आगे उनकी एक भी नहीं चली। कुछ दुकानदारों ने तो खुद ही अतिक्रमण हटा लिया।
पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने बागपत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानों के बाहर किए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। वहीं व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा भी किया। प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली। कुछ दुकानदारों ने तो स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले आदेश जारी किए थे कि कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। डग्गामार वाहनों के साथ अवैध बस स्टैंड तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाएं। इसी के चलते बागपत पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम ने सीओ और ईओ के नेतृत्व में शहर के चमरावल रोड और मेरठ रोड से अतिक्रमण हटवाया। सड़क पर लगाई गई ठेलियों को हटवाते हुए भविष्य में इन्हें जब्त करने की चेतावनी दी गयी । दुकानों के आगे लगी स्टाल और होर्डिंग आदि को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कराया गया है। दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई का जैसे ही व्यापारियों को पता चला, तो उनमें आक्रोश पनप गया। शहर के काफी व्यापारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सीओ और ईओ से कार्रवाई को बंद करने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। जिसके बाद व्यापारियों ने अधिकारियों को शाम तक स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कही। जिस पर टीम वापस लौट आई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का पता चलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा काटते हुए टीम का घेराव कर लिया।
व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। कार्रवाई से पहले पुलिस प्रशासन को कार्रवाई का नोटिस जारी करना चाहिए। हंगामा काटने वाले व्यापारियों में व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा, भाजपा नेता संजय प्रजापति, संजय रूहेला मनोज गोयल, अभिषेक जैन, बोबी चौहान, विक्की चौधरी आदि व्यापारी शामिल रहे। वही नगर पालिका के ईओ ललित आर्य का कहना है कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। दुकानों के बाहर सफेद पट्टी खिंची जाएगी। यदि उससे बाहर कोई भी ठेली या अन्य तरीके से अतिक्रमण करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बागपत सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई अतिक्रमण करता मिलेगा, तो जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।