खेत में मजदूरी करने वाला निकला 3 बड़ी चीनी मिलों का मालिक, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हुआ खुलासा

खेत में मजदूरी करने वाला नसीम 3 चीनी मिलों व 600 बीघा जमीन का मालिक निकला। इसके साथ ही नसीम गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड में डायरेक्टर है। आपको बता दें कि चर्चित खनन कारोबारी मोहम्मद हाजी इकबाल के यहां नसीम नौकरी करता है। साथ ही वह बेनामी सम्पतियों का मालिक है। थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन कारोबारी हाजी मो0 इकबाल के सहयोगी एक गैंगस्टर के एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा है।
 

सहारनपुर: खेत में मजदूरी करने वाला नसीम 3 चीनी मिलों व 600 बीघा जमीन का मालिक निकला। इसके साथ ही नसीम गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड में डायरेक्टर है। आपको बता दें कि चर्चित खनन कारोबारी मोहम्मद हाजी इकबाल के यहां नसीम नौकरी करता है। साथ ही वह बेनामी सम्पतियों का मालिक है। थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन कारोबारी हाजी मो0 इकबाल के सहयोगी एक गैंगस्टर के एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा है।

वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मिर्जापुर को कासमपुर पुलिया के पास से पकड़कर जेल भेजा गया। आरोपी नसीम के नाम कई बेनामी अकूत संपत्तिया जिनमे लखीमपुर खीरी,सीतापुर एवम गोरखपुर में तीन शुगर मिल जिनमे नसीम डायरेक्टर है एवम गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड के नाम से 600 बीघा जमीन जो शफीपुर,शाहपुर गाड़ा एवम फतेहपुर टांडा के स्थित है। जबकि उक्त आरोपी के दोनो बेटे मजदूरी करते है इसके स्वयं के नाम 85 बीघा एवम इसके बेटे नदीम के नाम मात्र 35 बीघा जमीन है ये सभी संपत्ति इकबाल उर्फ़ बाल्ला की है। जो इकबाल द्वारा इसके नाम कराई गई है । इकबाल के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है । उक्त आरोपी के खिलाफ गोमती नगर लखनऊ में कंपनी एक्ट की धाराओं एवम एस0सी एसटी एक्ट एवम गैंगस्टर एक्ट में मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज है।इस से पूर्व भी इकबाल के सहयोगी एवम गैंगेस्टर के आरोपी पूर्व प्रमुख राव लईक को एसटीएफ द्वारा पूर्व में जेल भेजा चुका है।

01:16महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव03:09महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा04:01महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम02:52महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ02:496 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!01:57महाकुंभ 2025 में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुनी मोरारी बापू की कथा, प्रभु राम की भक्ति में दिखी लीन03:16महाकुंभ 2025: यति नरसिंहानंद सरस्वती का जोरदार भाषण, आखिर क्यों जताई चिंता01:44अंतिम विदाई ने रुला दिया: इंस्पेक्टर सुनील को ADG-SSP ने दिया कंधा03:47'हमसे न पूछिए...' महाकुंभ पर हुआ सवाल तो योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव को सुना डाला01:06महाकुंभ 2025: साध्वी ऋतंभरा की राम कथा में उमड़ी भीड़