सीढ़ियों से गिर कर हुई थी पिता की मौत, मासूम बेटी बोली- 'मम्मी से मिलने आए अंकल ने पापा से किया था झगड़ा'

सीढ़ियों से गिर कर हुई थी पिता की मौत, मासूम बेटी बोली- 'मम्मी से मिलने आए अंकल ने पापा से किया था झगड़ा'

Published : Jun 07, 2022, 08:16 PM IST

 बरेली पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए शहर के संजय गुप्ता हत्याकांड का सोमवार को खुलासा कर दिया तो उसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया। बरेली शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कालोनी में रहने वाले 54 वर्षीय संजय गुप्ता का शव पुलिस ने 2 जून को उनके घर से उनकी पत्नी ज्योति गुप्ता की सूचना पर बरामद किया था।

बरेली: यूपी के बरेली पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए शहर के संजय गुप्ता हत्याकांड का सोमवार को खुलासा कर दिया तो उसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया। बरेली शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कालोनी में रहने वाले 54 वर्षीय संजय गुप्ता का शव पुलिस ने 2 जून को उनके घर से उनकी पत्नी ज्योति गुप्ता की सूचना पर बरामद किया था। चूंकि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, इसलिए ज्योति ने पुलिस को दिए बयान में कहा थी कि बीती रात उनके पति जीने की सीढ़ियों से उतरते वक्त गिर गए और सिर में चोट लगने के बाद ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।

बेटी ने बताया- मम्मी से हुआ था झगड़ा फिर एक अंकल आए थे
ज्योति के बयान के विपरीत मृतक संजय की छोटी बेटी ने पुलिस को जो बात बताई, उसने पुलिस को संजय की मौत के राज तक पहुंचने का रास्ता दे दिया। दरअसल, बेटी निशि ने पुलिस को बताया कि बीती रात पापा का मम्मी से झगड़ा हुआ फिर एक अंकल घर आए, जिन्होंने पापा के साथ मारपीट की। चूंकि मम्मी ने उसे वहां से हटा दिया था लेकिन दूसरे कमरे में होने पर भी उसने पापा के रोने और चीखने की आवाजें सुनीं, जो थोड़ी देर बाद आनी बंद हो गईं।

पत्नी को हिरासत में ले लिया गया
पुलिस के लिए मृतक की बेटी का यह बयान काफी था, घटना की तह तक पहुंचने के लिए। मृतक संजय की पत्नी ज्योति को हिरासत में ले लिया गया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मौत की बात भी सामने आ गई लेकिन कई दिन हिरासत में रहने के बाद भी ज्योति सच कुबूलने को तैयार नहीं थी तो पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। उससे पुलिस राज के और करीब पहुंच गई।

ज्योति का प्रेमी निकला अब्बास
पुलिस के सामने सच आ ही गया। ज्योति का प्रेमी निकला अब्बास नाम का युवक, जो बरेली शहर के बिहारीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया और ज्योति व अब्बास से कड़ाई से पूछताछ की तो सोमवार को पुलिस ने संजय गुप्ता हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

ज्योति ने प्रेमी अब्बास के साथ मिलकर पति को मारा
पुलिस के अनुसार, ज्योति और अब्बास ने आखिर सच कुबूल ही लिया। बताया कि वे दोनों प्रेम करते हैं और संजय को इस पर आपत्ति थी। वह ज्योति को अब्बास से मिलने से रोकता था, इसलिए रोजरोज की रोकटोक से परेशान होकर उन्होंने उसे मारने की ठान ली फिर 1 जून की देर रात को ज्योति ने पति संजय को दूध में नशे की गोलियां देकर सुला दिया। बाद में अब्बास को बुलाकर दुप्पटे के फंदे से उसका गला घोंट दिया। उससे पहले उसके साथ अर्धमूर्छित अवस्था मे मारपीट भी की। संजय की हत्या के आरोप में पुलिस ने ज्योति और अब्बास को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।

किराए पर रहते थे मृतक संजय
मृतक संजय पत्नी और तीन बच्चों के साथ अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रहते थे। घटना के बाद ज्योति आने रिश्तेदारों और पुलिस को गुमराह करती रही।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब