चंद महीनों में एक घर की 5 बेटियां हुईं गूंगी-बहरी, 'बैरा जांच' के बाद सामने आएगी असल वजह

यूपी के हरदोई जिले में छह महीने में एक ही परिवार की पांच बेटियों की आवाज चली गई। जिसकी सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी की जांच ली। टीम ने बताया कि पांचों बच्चियों का बैरा टेस्ट कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू होगा।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में इस मामले के आने के बाद से हर कोई हैरान है। शहर में पहली बार ऐसा हुआ है कि 6 महीने के अंदर पांच बहनों की आवाज चली गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ली। शहर के गांव में छह महीने के अंदर एक ही परिवार की छह बेटियां बोल नहीं पा रही। इतना ही नहीं स्वजनों का कहना है कि पहले थोड़ा-थोड़ा बोलती थी लेकिन अब वह भी नहीं बोल पाती। टीम ने पहुंचकर जांच के साथ परिजनों से जानकारी ली। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के लोनार थाना क्षेत्र के बावन कस्बे के मोहल्ला खेड़ा का है। गांव के निवासी जामेद अली की छह बेटियां है, बड़ी बेटी तबस्सुम 15 वर्ष की है। उसके बाद अलशिफा 11 वर्ष, नाजिया 9 वर्ष, महक 7 वर्ष, शायरा 5 वर्ष और राबिया 2 वर्ष की हैं। छह महीनों में पांचों बेटी की आवाज जाने के बाद परिजनों का कहना है कि पहले रुक-रुक बोलती थी। लेकिन पिछले 6 महीने के अंदर सभी की आवाज चली गई है। अब वह न ही बोल पा रही हैं और न ही सुन पा रही हैं। इनमें सबसे छोटी बेटी राबिया ही बोल पाती है।

इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। बावन सीएचसी से डॉ. इकराम हुसैन ने बताया कि अपनी टीम के साथ जांच-पड़ताल कर परिवार से जानकारी ली। पांचों की जांच करने के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज मिश्रा को जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी ने सभी बच्चों की बैरा नामक जांच कराकर रिपोर्ट दिखाने की बात कही है। इस जांच में कान की बीमारियों फुंसी, फोड़े, मोम का इकट्ठा होना, सुनाई न देना जैसी अन्य बीमारियों की जांच की जाती है। इसमें सुनने की क्षमता की जांच ऑडियोमीटरी तकनीक से की जाती है और इलेक्ट्रोड को चेस्ट के बजाय स्कल (खोपड़ी) पर लगाकर बहरेपन या सुनने की क्षमता का पता लगाया जाता है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video