शॉर्ट सर्किट से जूते की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, 3 लोग झुलसे

शामली के शिव चौक में शार्ट सर्किट के कारण अचानक जूते की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक फैल रही थी। तभी वहां खड़े लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और चंद मिनटों में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने लगी।

शामली: यूपी के जनपद शामली के शिव चौक का है, जहां पर शार्ट सर्किट के कारण अचानक जूते की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक फैल रही थी। तभी वहां खड़े लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और चंद मिनटों में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने लगी। तभी वहां आग सुलगता देख वहां पर लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ में मिलकर आम लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उनके तीन कर्मचारियों के हाथ भी आग बुझाने में जल गए। घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को बुझाने के लिए रोड पर फायर ब्रिगेड खड़ी हो गई और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और आग देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लग गया। पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने में जुट गई क्योंकि दुकान मेन रोड पर थी। विक्की शूज के मालिक कमल रुहेला का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। लेकिन तभी फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन हमारे तीन कर्मचारी थे जो कि आग बुझाने में लगे हुए थे। उनके हाथों को काफी नुकसान आया है और मेरे भी हाथ जल गए हैं।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें