अग्निपथ योजना के विरोध में मथुरा में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। सैकड़ों की संख्या में आर्मी भर्ती कर रहे युवाओं ने नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया। थाना हाईवे क्षेत्र के नरौली पुल पर करीब 3 घंटे से अधिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी युवा मानने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मथुरा: अग्निपथ योजना के विरोध में मथुरा में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। सैकड़ों की संख्या में आर्मी भर्ती कर रहे युवाओं ने नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया। थाना हाईवे क्षेत्र के नरौली पुल पर करीब 3 घंटे से अधिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी युवा मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की मांग है जिस तरह से 4 वर्ष का कार्यकाल तीनों सेनाओं का किया जा रहा है उसी प्रकार से नेताओं का कार्यकाल 2 वर्ष का किया जाए।
शुक्रवार को थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 नरौली पुल पर सैकड़ों की संख्या में सेना भर्ती तैयारी कर रहे युवाओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया। आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाले हजारों बहन इस जाम के झाम से जूझते नजर आए। 3 घंटे से अधिक के समय बीत जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर नैशनल हाईवे 19 पर जमे हुए हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन प्रदर्शनकारी युवा माननीय के लिए तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि जिस तरह से डी आर डी की भर्ती को एक मजाक बनाकर रख दिया है यह देश के लिए दुर्भाग्य है सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है और हर रेजीमेंट को बेचने में लगी हुई है। युवाओं की यही मांग है कि जिस तरह से हमारे साथ यह भद्दा मजाक किया जा रहा है तो नेताओं के कार्यकाल को भी 2 वर्ष के लिए कर दिया जाए उनकी पेंशन भत्ता और अन्य जो भत्ते मिलते हैं उन सभी को भी पूरी तरह से सरकार निरस्त कर दें। आगरा दिल्ली हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम कई घंटे से लगा रहा और हजारों लोग इस जाम के झाम से जूझते दिखाई दिए। वही जाम में फंसे लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि जिस तरह से जाम में फंसे हुए हैं बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जो युवा प्रदर्शन कर रहे हैं वह अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं यह जायज है ऐसा नहीं होना चाहिए।