शामली के थाना भवन के गाँव में एक ग्रामीण के यहाँ बिना विद्युत लाइन चालू किए ही विद्युत विभाग ने ग्रामीण के घर ₹45000 का बिल भेजा। ग्रामीण ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। विद्युत विभाग की कारगुजारी का मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
शामली: बिजली विभाग का लापरवाही से जुड़ा एक मामला शामली जनपद के गांव गुराना का सामने आया है। जिसमें बत्ती तो गुल है, लेकिन विद्युत विभाग का मीटर चालु है और इस चालू मीटर से विद्युत विभाग ने एक गरीब ग्रामीण को ₹45000 का बिल भी भेज दिया है। कबाड़ी नाम के एक अनुसूचित जाति के गुराना निवासी ग्रामीण ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने एक घरेलू कनेक्शन लिया था। विद्युत विभाग ने उनके घर पर मीटर तो लगा दिया लेकिन आज तक उनके घर तक बिजली की लाइन नहीं पहुंची। बकौल पीड़ित के अनुसार उनके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर विद्युत लाइन है, लेकिन बिना बिजली चालू हुए ही विद्युत विभाग पिछले कुछ सालों से उनके यहां लगातार बिल भेज रहा है और इसी कारगुजारी के चलते विद्युत विभाग ने ग्रामीण को ₹45000 का बिल भेज दिया। पीड़ित ने कई जगह शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अब मजबूर होकर सोशल मीडिया में अपनी वीडियो डालकर अपनी व्यथा जाहिर की है। अब इस मामले में संबंधित अधिकारी पीड़ित को कितना न्याय दिला पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल बत्ती गुल है और मीटर अभी भी चालू है।