विशेष पूजन के साथ हुआ राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी बोले- भारत की एकात्मता का होगा प्रतीक

अयोध्या में 1 जून 2022 का दिन काफी ऐतिहासिक रहा। इस दिन मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया। सीएम योगी ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। सीएम योगी ने कहा कि कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी। आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी।

अयोध्या में 1 जून 2022 का दिन काफी ऐतिहासिक रहा। इस दिन मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया। सीएम योगी ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। सीएम योगी ने कहा कि कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी। आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। 

राम मंदिर का पहला पिलर लगते ही लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची संतो -महंतों ने कहा यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई ।आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं । हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास कहते हैं कि जिस तरह से भगवान राम अयोध्या छोड़ कर 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए थे और अयोध्यावासी उदास थे उनके लौटने के बाद जिस तरह की खुशी अयोध्या वासियों में दिखी थी कुछ इस तरह की खुशी आज लोगों में दिख रही है। इसी के साथ लोगों ने घरों पर सीधा प्रसारण देख कर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां भी बांटी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more