रामनवमी पर काशी में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने की पुष्पवर्षा

काशी में रविवार की शाम एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब का आदर्श रूप देखने को मिला। दरअसल, मैदागिन से बुलनाला, चौक होते हुए दशाश्वमेध घाट तक राम बारात शोभा यात्रा जा रही थी। शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए रोजेदार चौक थाने के सामने एकत्र हो गए। चिलचिलाती धूप में खुद भूखे-प्यासे रहकर रोजेदारों ने राम भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर उन्हें पानी पिलाया। 

वाराणसी: काशी में रविवार की शाम एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब का आदर्श रूप देखने को मिला। दरअसल, मैदागिन से बुलनाला, चौक होते हुए दशाश्वमेध घाट तक राम बारात शोभा यात्रा जा रही थी। शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए रोजेदार चौक थाने के सामने एकत्र हो गए। चिलचिलाती धूप में खुद भूखे-प्यासे रहकर रोजेदारों ने राम भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर उन्हें पानी पिलाया। इसके साथ ही मुस्लिम बंधुओं ने हिंदू भाइयों के गले मिलकर नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।

रोजेदारों के जत्थे की अगुवाई कर रहे शेख मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हमारे राम भक्त भाई चिलचिलाती धूप में शोभा यात्रा में जा रहे थे। इसी वजह से हमने उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हें पानी पिलाया। ऐसा हम सब हर साल रामनवमी और महाशिवरात्रि पर करते रहते हैं। काशी गंगा-जमुनी तहजीब की परिचायक है और असली हिंदुस्तान यही है।

हिंदुस्तान ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी जाति और धर्मों के लोगों को बगैर भेदभाव के समान अवसर मिलता है। हम सभी साथ में होली-दिवाली और ईद मनाते हैं। हम हर साल यही संदेश देने का प्रयास करते हैं कि हम हिंदू-मुसलमान एक हैं और हिंदुस्तान जैसा महान देश कोई नहीं है।
 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video