साड़ी के गोदाम में बने रसोई घर में फटा गैस सिलेंडर, भीषण आग लगने से पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की हुई मौत

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाकनगर कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर करीब 11:45 बाद रसोई गैंस सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। इस भयावह हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाकनगर कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर करीब 11:45 बाद रसोई गैंस सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। इस भयावह हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर फटने की जानकारी होने के बाद आस पड़ोस में भी हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के अशफाकनगर हादसे में हुए जनहानि पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही राज्य आपदा निधि से प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये राहत राशि देने का निर्देश दिया है। 

डीएम ने आग लगने की बताई वजह
तो वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मोहल्ला अशफाकनगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते समय आज सुबह खाना बनाते आग लग गई। वहां पर जले हुए बर्तन और कई सब्जियां बिखरी हुई मिली है। खाना बनाते समय ही अंदर ही बिजली के तारों में आग लग गई। सभी सामग्री सिंथेटिक होने की वजह से आग कमरे में तेजी से फैल गयी। 

इससे कमरे के अंदर कार्य करने वाले 4 लोग घिर गए और बाहर नहीं निकल पाये। मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई और गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आग किसी और घर में नहीं पहुंची। संकरी गली में आमने सामने कई घर हैं। 

शाम तक आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
वाराणसी के अशफाकनगर में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां अशफाकनगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते हुए आग लग गई। इस घटना में मदनपुर के 45 वर्ष के व्यक्ति उनका 22 वर्ष का पुत्र, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले युवक शामिल थे। डीएम के अनुसार शाम तक इनका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर