बागपत में बैंड-बाजे के साथ निकाली गई भगवान महावीर की शोभायात्रा, जगह जगह प्रसाद वितरण के साथ हुई पुष्पवर्षा

बागपत में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में जैन धर्म नगरी बड़ौत में बैंड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पार्श्वनाथ जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के नेहरू रोड, मैन बाज़ार, महावीर स्वामी मार्ग से होती हुई पार्श्वनाथ मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

बागपत में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में जैन धर्म नगरी बड़ौत में बैंड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पार्श्वनाथ जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के नेहरू रोड, मैन बाज़ार, महावीर स्वामी मार्ग से होती हुई पार्श्वनाथ मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

यात्रा के दौरान समाज के लोगों ने जगह जगह पर प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही नगर के लोगों ने भी अपनी-अपनी छतों से शोभायात्रा पर फूल बरसाए। यात्रा के दौरान मनोरम झाकियों ने लोगों का मन मोह लिया।यात्रा मन्दिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज के पाण्डुकक्षिला मैदान में पहुंची।

यहां भगवान का अभिषेक किया गया। इसके बाद यह शोभायात्रा भगवान महावीर मार्ग, कैनाल रोड, नेहरू रोड होते हुए मन्दिर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा से पहले बोलियों का कार्यक्रम हुआ। रथ में भगवान को लेकर बैठने से लेकर चंवर ढुलाने, सारथी, सौधर्म इंद्र, कुबेर इंद्र आदि की बोलियों में श्रद्धालुओं के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर