सम्भल में एक पीड़िता ने पति के एचआईवी पीड़ित होने पर धोखाधड़ी से शादी करने व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। सराय तरीन के मोहल्ला नवादा निवासी आयशा पुत्री अफरोज ने सोमवार को एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
सम्भल में एक पीड़िता ने पति के एचआईवी पीड़ित होने पर धोखाधड़ी से शादी करने व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। सराय तरीन के मोहल्ला नवादा निवासी आयशा पुत्री अफरोज ने सोमवार को एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर बताया कि उसकी शादी 2020 में जनपद बदायूं के फैजगंज बेटा निवासी नाहिद पुत्र अफजाल के साथ हुई थी। शादी के 2 महीने के बाद से ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट कर दहेज की मांग करने लगे। 2021 में मैंने एक बेटे को जन्म दिया था और उसी दौरान मेरी तबीयत खराब हो गई। खून की जांच कराने पर रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई, उसके बाद बेटे और पति के खून की जांच कराने पर पता चला कि वह दोनों भी एचआईवी वायरस से ग्रस्त हैं। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मेरे पति शादी से पहले ही एचआईवी पीड़ित हैं और इस समय आखिरी स्टेज पर हैं इसके बाद सास सुसुर अफजाल जेट माहिर और देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था।