राज ठाकरे के विरोध में उतरा 13 अखाड़ों के संतों का समूह, कहा - 'उत्तर भारतीयों का अपमान श्रीराम का अपमान'

राज ठाकरे के विरोध में उतरा 13 अखाड़ों के संतों का समूह, कहा - 'उत्तर भारतीयों का अपमान श्रीराम का अपमान'

Published : May 10, 2022, 08:01 PM IST

गोंडा के नंदनीनगर में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के 5 जून के अयोध्या दौरे का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष भूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर में संत सम्मेलन किया। बृज भूषण सिंह ने कहा था कि संतों के आदेश और संतों से बैठक परामर्श के बाद आगे की रणनीति बनेगी। 

गोंडा के नंदनीनगर में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के 5 जून के अयोध्या दौरे का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष भूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर में संत सम्मेलन किया। बृज भूषण सिंह ने कहा था कि संतों के आदेश और संतों से बैठक परामर्श के बाद आगे की रणनीति बनेगी। इसी क्रम में आज सुबह से ही सांसद के आवास और नंदिनी नगर में संतों और समर्थकों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। 

लगभग 11:00 बजे मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास और तपस्वी छावनी के महंत के अलावा अयोध्या के 13 अखाड़ों के सन्तो की अगुआई में तमाम संत पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में संतों ने समर्थन दिया और मंच से बृज भूषण सिंह के समर्थन में राज ठाकरे के खिलाफ विरोध जताया। संतो ने भी मंच से हुंकार भरी और कहा की उत्तर भारतीयों का अपमान श्रीराम का अपमान है और ऐसे में राज ठाकरे बिना माफी मांगे अयोध्या नहीं आ सकते।

 बृज भूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संतों ने समर्थन दिया है और संतों का आदेश है कि राज ठाकरे का विरोध हो। सांसद ने यह भी कहा कि अब 5 जून के लिए अयोध्या उत्तर भारतीयों और राम भक्तों के लिए बुक हो चुकी है। अब माफी मांगने के बावजूद भी राज ठाकरे अयोध्या नहीं आ सकते। राज माफी नहीं मांगते है तो इसके मायने यह है कि उनके मन में खोट है और मुंबई जाने पर उनके साथ भी वही सुलूक होगा जो उत्तर भारतीयों के साथ हुआ था। सांसद ने लगातार विरोध जताया और कहा कि अयोध्या में राज ठाकरे के आने का कोई औचित्य नहीं है जब तक माफी नहीं मांगते या विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अगर वह हेलीकॉप्टर से आते हैं तो श्री राम के दर्शन ऊपर ही ऊपर करेंगे उनका हेलिकॉप्टर भी जमीन पर नहीं उतरेगा।
 

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब