हनुमान जयंती बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भोर की मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की बधाई दी और देश के कल्याण की कामना की।
वाराणसी: आज संकटमोचक हनुमान जी की जयंती है। मान्यता है कि हनुमान जी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को अवतरित हुए थे। हनुमान जयंती बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भोर की मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की बधाई दी और देश के कल्याण की कामना की।
संकट मोचन मंदिर में भारत के विभिन्न कोनों से लोग दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवनसुत हनुमान के प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि पवन पुत्र हनुमान हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं। और आज हम बाबा के जन्म उत्सव में उनके दरबार पहुंचे हैं । दरबार को बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। मंदिर में जाते ही लग रहा है जैसे हम किसी बगिया में आ गए हो। मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है सुरक्षा के भी खासा इंतजाम किए गए हैं।