हनुमान जयंती पर काशी के संकट मोचन मंदिर में उमड़ी भीड़, जय हनुमान व जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा पूरा मंदिर

हनुमान जयंती बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भोर की मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की बधाई दी और देश के कल्याण की कामना की।

वाराणसी: आज संकटमोचक हनुमान जी की जयंती है। मान्यता है कि हनुमान जी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को अवतरित हुए थे। हनुमान जयंती बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भोर की मंगला आरती के साथ ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की बधाई दी और देश के कल्याण की कामना की।

संकट मोचन मंदिर में भारत के विभिन्न कोनों से लोग दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवनसुत हनुमान के प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि पवन पुत्र हनुमान हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं। और आज हम बाबा के जन्म उत्सव में उनके दरबार पहुंचे हैं । दरबार को बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। मंदिर में जाते ही लग रहा है जैसे हम किसी बगिया में आ गए हो। मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है सुरक्षा के भी खासा इंतजाम किए गए हैं।
 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर