विधवा महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पुलिस की मिलीभगत के बाद दर-दर भटकने को मजबूर पीड़िता 

विधवा महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पुलिस की मिलीभगत के बाद दर-दर भटकने को मजबूर पीड़िता 

Published : Sep 19, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Sep 19, 2022, 11:01 AM IST

हरदोई जनपद में एक विधवा महिला की जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है हालांकि कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस पर दबंगों से मिले होने का आरोप लगाया। 

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में दबंगो द्वारा विधवा महिला की जमीन पर निर्माण कराया जा रहा हैं। जिससे परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत कर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। जिससे परेशान महिला ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होगी।

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के दुलारपुर में एक विधवा महिला की जमीन पर तीन दबंग निर्माण करा रहे हैं। पीड़िता संगीता के पति घनश्याम सिंह की पूर्व में मौत हो चुकी हैं। संगीता के पति की मौत का फायदा उठाकर दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसका गाटा संख्या 225 मुख्य मार्ग सांडी-शाहाबाद से मिले व्यवसायिक उपयोगिता वाला भूखंड हैं। जिस पर दबंग मोहन गुप्ता, मलिखान सिंह, प्रमोद लाचार,विधवा महिला के कमजोरी का फायदा उठाकर उसकी जमीन कब्जा कर रहे हैं।

पीड़िता के मुताबिक पुलिस की शह पर उसकी जमीन कब्जा की जा रही हैं। जब इसकी शिकायत पीड़िता ने बेहटा गोकुल पुलिस से की तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की, और बोला कि एसडीएम कोर्ट का स्टे ऑर्डर ले आइए तो हम जमीन पर कब्जा रुकवा सकते हैं। इस बात से दुःखी विधवा महिला ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन उसकी एक न सुनी गई। इस बात से आहत महिला ने जब कार्य रोकने के लिए दबंगो से बोला तो दबंगो ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया, दबंगो ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जहां जाना हो जाओ तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, पुलिस पूरी तरह से मैनेज हैं। जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोकने का विरोध किया तो बेहटा पुलिस के आरक्षी उसके बेटे को पकड़ ले गए, और दबंगो ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी हैं। इस बात से पीड़िता का पूरा परिवार खौफजदा हैं, विधवा महिला के परिवार में उसके दो पुत्र व एक पुत्री है, जोकि नाबालिग हैं। पुलिस की कार्यशैली से परेशान महिला ने बताया कि अगर जिले उच्चाधिकारियों ने कार्य को नहीं रुकवाया और उसकी बात नहीं सुनी तो वह इन लापरवाह अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगी। अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या का कदम उठाएगी। जब इस संबंध में सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी है कि वह अपनी जमीन पर कार्य करा रहे हैं, और महिला बेवजह उनके कार्य में रोड़ा अटका रही है। फिर भी पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सवाल ये उठता है कि उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में होने के बाद भी दबंगों का कार्य ना रुकना कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही को प्रदर्शित करता हैं।

03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?