अव्यवस्थाओं से जूझ रहा स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद का अस्पताल, जांच के लिए दूसरे जिलों के चक्कर लगा रहे मरीज

हरदोई में मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत बदहाल है। जबकि मौजूदा सरकार में हरदोई जनपद से तीन मंत्री है, लेकिन यहाँ रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से मरीजों को मेडिकल के लिए एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सीतापुर,शाहजहांपुर व लखनऊ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई में बना मेडिकल कॉलेज दवाओं व डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है।

हरदोई: यूपी के हरदोई में मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत बदहाल है। जबकि मौजूदा सरकार में हरदोई जनपद से तीन मंत्री है, लेकिन यहाँ रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से मरीजों को मेडिकल के लिए एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सीतापुर,शाहजहांपुर व लखनऊ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई में बना मेडिकल कॉलेज दवाओं व डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। यहाँ आने वाले मरीज़ों व पुलिस को मेडिकल कराने के लिए सीतापुर के जिला अस्पताल व लखनऊ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिससे मरीज़ों व पुलिस को आर्थिक खर्च की मार झेलनी पड़ रही है। 

आपको बताते चलें मेडिकल कॉलेज में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट का बीते माह तबादला हो गया। जिसके बाद उनके स्थान पर अभी तक किसी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है। जिससे मरीज़ों व पुलिस को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ. जेएन तिवारी ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट का शासन स्तर से तबादला किया गया है, हमने सूचना भेजी है लेकिन डॉक्टर की तैनाती शासन स्तर से होगी, अभी कितना समय लगेगा यह बताना मुश्किल है। आपको बताते चलें कि योगी सरकार में हरदोई से डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल व राज्यमंत्री रजनी तिवारी आती हैं, वहीं दो लोकसभा सांसद व एक राज्यसभा सांसद भी है। लेकिन हरदोई मेडिकल कालेज का इलाज नहीं हो पा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने दिनों में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी दूर हो पायेगी। हालांकि मेडिकोलीगल कराने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर न होने की वजह से एक्सरे रूम में स्पष्ट जानकारी का पत्र चस्पा कर दिया गया है कि मेडिकोलीगल के लिए सीतापुर, लखनऊ व अन्य जनपदों का रुख करें। जिससे मरीज काफी परेशान हो रहे है, और मेडिकोलीगल के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। कुछ घायलों का कहना है कि जब मेडिकोलीगल यहां नहीं होगा तो इससे हमारे अधिक रुपए खर्च होंगे, और किसी अन्य जनपद दौड़कर जायेंगे तो चोट भी स्पष्ट नहीं आयेगी।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video