काशी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा, भव्य मंगला आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

 भगवान शिव की नगरी काशी में जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ के रथ पर सवार होते ही शुक्रवार अलसुबह से तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू हो गया। पीताम्बर वेष में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भइया बलभद्र ने भक्तों को अपने दर्शन दिए। नाथों के नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान जगन्नाथ को तुलसीदल की माला, सुगंधित बेला के पुष्पों की लड़ी, फल और श्रद्धाभाव अर्पित कर आशीष लिया।


वाराणसी: भगवान शिव की नगरी काशी में जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ के रथ पर सवार होते ही शुक्रवार अलसुबह से तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू हो गया। पीताम्बर वेष में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भइया बलभद्र ने भक्तों को अपने दर्शन दिए। नाथों के नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान जगन्नाथ को तुलसीदल की माला, सुगंधित बेला के पुष्पों की लड़ी, फल और श्रद्धाभाव अर्पित कर आशीष लिया।  इसी के साथ काशी में लक्खा मेलों की शुरुआत हो गई।

कोरोना संक्रमण के कारण काशी में दो साल तक रथयात्रा मेला नहीं लगा था। इस बार रथयात्रा मेले को लेकर बेसब्री से इंतजार था। मेले की शुरुआत शुक्रवार भोर में मंगला आरती से हुई। रथयात्रा स्थित बेनीराम बाग में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलभद्र जी के विग्रहों को पीतांबर वस्त्र धारण कराने के बाद पीले फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद भगवान को 14 पहियों वाले सुसज्जित रथ पर आरुढ़ किया गया। जैसे ही पट खुला पीतांबर धारी प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। दर्शन-पूजन के लिए भोर से ही दर्शनार्थियों की कतार लग गई थी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी भी मेला क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। 

रथयात्रा मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रथयात्रा चौराहा को शुक्रवार से दोपहर 12 बजे के बाद नो व्हीकल जोन घोषित किया है। दोपहर 12 बजे से भोर में चार बजे के बीच वाहन लेकर रथयात्रा चौराहा की ओर न जाए, यह डायवर्जन चार जुलाई तक लागू है। हालांकि, एंबुलेंस, शव और दिव्यांग वाहन सभी तरह के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।  एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार, बीएचयू भेलूपुर से रथयात्रा जाने वाले वाहनों को कमच्छा से बैजनत्था की तरफ मोड़ते हुए आशीर्वाद क्लीनिक आकाशवाणी की तरफ से निकाला जाएगा। लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ा जाएगा। सिगरा से रथयात्रा जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ निकाला जाएगा। महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा जाने वाले सभी वाहन आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ जाएंगे।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more