ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष और दरगाह आला हजरत परिवार के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा है कि उससे बेहतर दूसरा किरदार नहीं मिलेगा।
बरेली: ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष और दरगाह आला हजरत परिवार के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा है कि उससे बेहतर दूसरा किरदार नहीं मिलेगा।
मौलाना ने पृथ्वीराज फिल्म को लेकर कहा कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जो चाहें कहें लेकिन ईमानदारी से पढ़कर देखो तो औरंगजेब से बेहतर किरदार दूसरा नहीं मिलेगा, जिसने देश को बनाने और नवाजने का काम किया।
मौलाना तौकीर रजा भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भी भड़के। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी कर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं, इसके लिए भाजपा नूपुर को पार्टी से निकालकर कानूनी कार्रवाई करे और मुसलमानों से माफी मांगें।
बता दें कि भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा पर आरोप है कि पिछले दिनों एक लाइव टीवी डिबेट में उन्होंने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
मौलाना तौकीर ने गुरुवार को बरेली शहर में दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार को नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करानी चाहिए, लेकिन ऐसा अब तक न होने से मुसलमानों में नाराजगी है, इसलिए 10 मई को बरेली के इस्लामियां कॉलेज के मैदान में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुसलमान गांधीवादी ढंग से विरोध दर्ज कराएंगे।
मौलाना तौकीर रजा खां ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई और उनकी टिप्पणी के लिए भाजपा से माफी मांगने की मांग भी की है। मौलाना ने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर भाजपा को अपना मत साफ करना चाहिए और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के अपनी प्रवक्ता के कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।