दारोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने सिखा दिया सबक, अचानक पहुंचा पुलिस चौकी और बिजली काटकर ले लिया बदला

 पुलिस के दारोगा ने हेलमेट पहने बिना मोटर साइकिल चला रहे बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन का चालान काट दिया। लाइनमैन दारोगा से चालान न करने की गुहार भी लगाता रहा लेकिन दारोगा जी नहीं माने तो चालान कटाकर उस वक्त तो लाइनमैन चला गया लेकिन बाद में उसने पुलिस कर्मियों को ही ऐसा सबक सिखाया, जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे।

बरेली: पुलिस के दारोगा ने हेलमेट पहने बिना मोटर साइकिल चला रहे बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन का चालान काट दिया। लाइनमैन दारोगा से चालान न करने की गुहार भी लगाता रहा लेकिन दारोगा जी नहीं माने तो चालान कटाकर उस वक्त तो लाइनमैन चला गया लेकिन बाद में उसने पुलिस कर्मियों को ही ऐसा सबक सिखाया, जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे।

दरअसल, अपने वाहन का चालान होने के बाद लाइनमैन अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंच गया और चौकी की बिजली काट दी। इससे पुलिस चौकी अंधेरे में डूब गई। इसके बाद चौकी के सिपाही कनेक्शन जुड़वाने के प्रयास में लग गए।
यह वाक्या बरेली के आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। लाइनमैन भगवान स्वरूप लाइन में फाल्ट होने की सूचना पर हरदासपुर गांव में बिजली ठीक करने गया था। लौटते समय गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी पुलिस चौकी के पास दारोगा ने उसे रोक लिया और हेलमेट और बाइक के कागज नहीं होने पर चालान करने लगे तो लाइनमैन ने कहा कि तार टूटने के कारण जल्दबाजी में आना पड़ गया। इसके बावजूद दारोगा ने चालान कर दिया। इससे नाराज लाइनमैन पुलिस चौकी पहुंच गया और वहां तैनात सिपाही को बताया कि चौकी में अवैध तरीके से बिजली आपूर्ति हो रही है। कनेक्शन कराए बिना खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है। इसके बाद लाइनमैन अपने साथियों के साथ चौकी की लाइन कटकर तार भी साथ ले गए। वहीं, अवैध आपूर्ति होने के कारण दारोगा या अन्य पुलिसकर्मी विरोध नहीं कर सके।

चौकी की बिजली काटे जाने के बाद तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। जेई लक्ष्मीचंद्र से पुलिसकर्मियों ने कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, मगर काल रिसीव नहीं हुई। मामला बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा लेकिन रात भर पुलिस कर्मियों को अंधेरे में ही रहना पड़ा। बरेली में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह बात सामने आई है कि चेक पोस्ट का बिजली का कनेक्शन नहीं था।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें