मनाली में पैराग्लाइडिंग के दौरान युवक की हालत हुई पतली, बस यूं लगा कि जिंदा नहीं उतरेगा

एडवेंचर का अपना एक मजा होता है। हालांकि कमजोर दिलवालों को लिए एडवेंचर 'खेल' कोई बच्चों का खेल नहीं। अब इन्हीं महाशय को लीजिए। यूपी के बांदा के रहने वाले ये साब मनानी घूमने गए। वहां पैराग्लाइडिंग करने लगे। लेकिन आसमां में पहुंचते ही सारा जोश ठंडा पड़ गया। फिर क्या था, वे इंस्ट्रक्टर से नीचे उतारने के लिए गिड़गिड़ाते रहे।

बांदा. आसमां में उड़ने की ख्वाहिश सबकी होती है। लेकिन यहां बात पैराग्लाइडिंग की हो रही है। एडवेंचर गेम्स कमजोर दिलवालों के लिए कितनी मुसीबत बन जाते हैं, यह वीडियो यही दिखाता है। हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है। हुआ यूं कि यूपी के बांदा के रहने वाले विपिन साहू मनाली घूमने गए। वे टाइल्स का बिजनेस करते हैं। वहां उन्हें पैराग्लाइडिंग का शौक चढ़ा। वे पैराग्लाइडिंग के दौरान के अनुभव का एक वीडियो भी बनाना चाहते थे। इसलिए साथ में सेल्फी स्टिक भी लेकर गए। लेकिन जैसे ही विपिन आसमां में पहुंचे, उनकी हवा निकल गई। यह वीडियो 11 अगस्त का है।

ऊपर पहुंचते ही विपिन के हाथ-पांव फूल गए। उनकी आंखें बंद हो गईं। उन्होंने एक हाथ घबराकर दिल पर रखा और इंस्ट्रक्टर से नीचे उतारने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। विपिन इतना डरे हुए थे कि उन्होंने इंस्ट्रक्टर को 500 रुपए की रिश्वत तक ऑफर कर दी। हालांकि इंस्ट्रक्टर बार-बार उन्हें डपटते हुए पैर ऊपर करने को कहता रहा। यह वीडियो उनके भाई ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि विपिन कहते हैं कि उन्हें ऊपर बहुत डर लग रहा था, लेकिन अनुभव बहुत मजेदार रहा। अब विपिन स्काई डाइविंग करने की हिम्मत कर रहे हैं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video