यूपी की अध्यात्म एवं धर्म की नगरी वाराणसी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक नई मुहिम की शुरूआत की गई है। राष्ट्रीय हिन्दू दल के नेता का कहना है कि जिले में सुबह अजान से नहीं बल्कि हनुमान चलीसा से होगी। जिसके लिए काशी के 21 मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जा चुके है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी वाराणसी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक नई पहल की जा रही है। दरअसल काशी के सभी मंदिरों से अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजेंगी। राष्ट्रीय हिन्दू दल के नेता रोशन पाण्डेय का कहना है कि काशी के 21 मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जा चुके है। धीरे-धीरे सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर को लगाया जाएगा। विश्वनाथ काशी में ही नहीं बल्कि देश व राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धीरे-धीरे लाउडस्पीकर की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि काशी के सभी मंदिरों से अजान के वक्त हनुमान चलीसा बजेंगी।
नेता रोशन पाण्डेय ने आगे कहा कि धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और प्रदेश के प्रत्येक जिले में राष्ट्रीय हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विस्तार किया जाएगा। राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि हमारा मकसद शौहार्द बिगाड़ना नहीं है बल्कि काशी की धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा देना है।