2 साल बाद फिर से जानलेवा कोरोना दस्तक दे दी है। रोजाना कानपुर शहर से लगे हुए जनपदों और नगरों में कोरोना से ग्रसित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक ने एक बार फिर से जनता के दिलों में डर शुरू कर दिया है।
कानपुर: 2 साल बाद फिर से जानलेवा कोरोना दस्तक दे दी है। रोजाना कानपुर शहर से लगे हुए जनपदों और नगरों में कोरोना से ग्रसित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक ने एक बार फिर से जनता के दिलों में डर शुरू कर दिया है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए कानपुर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना केशों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। वही कानपुर की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शहर में जो वार्ड बनाए गए थे और ट्रिपल सी कंट्रोल रूम पहले से ही तैयार है जब शासन का निर्देश आएगा तो सख्ती से कोरोना नियमो का पालन होगा और की गई व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेंगी।
प्रदेश के अन्य जिलों में कोहराम मचा रहे करोना को देखते हुए कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला में भी विशेषज्ञों ने तैयारियां पूरी कर ली है जांच की व्यवस्था बेड और दवाओं के बीच पर्याप्त व्यवस्थाएं हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा की गई है।