काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ के चुनाव परिणाम आए सामने, हारने के बाद फूट-फूट कर रोए महामंत्री पद के प्रत्याशी

कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच मंगलवार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश चंदन, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवजनक गुप्त व पुस्तकालय मंत्री पद पर एबीवीपी के शुभम कुमार पाल निर्वाचित घोषित हुए हैं। वहीं महामंत्री एबीवीपी के अभिषेक सोनकर व एनएसयूआइ के प्रभु पटेल को 1426-1426 बराबर बराबर मत मिले। 

वाराणसी: मंगलवार को 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान में पूर्वांचल के सबसे चर्चित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया। लेकिन, इस बार वोटिंग प्रतिशत बेहद निराशाजनक रहा। पिछले साल के 48 फीसदी वोटिंग के मुकाबले सिर्फ 31.45 फीसदी यूथ ही बूथ पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कड़ी धूप और सेमेस्टर परीक्षा के चलते छात्र वोटिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाए। हालांकि छात्र नेता भरसक प्रयास कर वोटिंग को बढ़ाने की जुगत में लगे हुए थे। कुल 23 बूथों पर मतदान विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय में सुबह 9 बजे से चल रहा था और यह दोपहर 2 बजे खत्म हो गया। काउंटिंग स्थल पर हंगामा की वजह से अब वोटों की गिनती रात साढ़े 9 बजे तक हुई।

कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच मंगलवार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश चंदन, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवजनक गुप्त व पुस्तकालय मंत्री पद पर एबीवीपी के शुभम कुमार पाल निर्वाचित घोषित हुए हैं। वहीं महामंत्री एबीवीपी के अभिषेक सोनकर व एनएसयूआइ के प्रभु पटेल को 1426-1426 बराबर बराबर मत मिले। ङ्क्षलगदोह समिति के नियमानुसार वरिष्ठता के आधार पर अभिषेक को देर रात महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही प्रभु के आंखों में पानी आ गया।

वहीं प्रभु के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छात्र का हुजूम परिसर के वापस गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी ङ्क्षसह के मुताबिक अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रियेशु को महज 52 मतों के अंतर से पराजित किया। शशि प्रकाश को 1212 व प्रियेशु को 1160 मत मिले। दोनों ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। उपाध्यक्ष पद पर शिवजनक गुप्ता ने 1582 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रङ्क्षवद्र कुमार ङ्क्षसह शानदार 953 मतों के अंतर से पटकनी दी। रङ्क्षवद्र महज 629 पाकर संतोष करना पड़ा। पुस्तकालय मंत्री पद पर शुभम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राछासं के दीपक कुमार 471 मतों से पराजित किया। शुभम 1368 व दीपक को 897 मत मिले। इस बार समाजवादी छात्रसभा (सछास) से अपना पैनल नहीं घोषित किया था। जबकि पिछली बार अध्यक्ष (सछास) उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर एनएसयूआइ तथा पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्दल प्रत्याशी निर्वाचित घोषित हुए थे।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें