अव्यवस्थाओं से जूझ रहा लखनऊ का हर इलाका, 'पहुंच से बाहर' बता रहे जिम्मेदार अफसरों के मोबाइल नंबर

अव्यवस्थाओं से जूझ रहा लखनऊ का हर इलाका, 'पहुंच से बाहर' बता रहे जिम्मेदार अफसरों के मोबाइल नंबर

Published : Apr 11, 2022, 04:26 PM IST

जनता की समस्याओं को 24×7 सुनने और उनके निवारण के लिए सरकार की ओर से अफसरों को CUG नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। लगातार कड़े निर्देशों के बावजूद जोनल  अधिकारियों के CUG नंबर आम लोगों की पहुंच से दूर होते हुए नजर आ रहे हैं। इलाके में साफ-सफाई संबंधी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे लोग अफसरों को फोन लगाते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद फोन या तो कवरेज क्षेत्र से बाहर जाता है या उठता नहीं है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते कार्यकाल में प्रदेशवासियों  हर सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बड़े बड़े दावे किए गए। सीएम योगी की ओर से विभागीय अफसरों को मिलने वाले सख्त निर्देशों के चलते कहीं न कहीं ये दावे सफल होते हुए भी नजर आए। लिहाजा, इसी के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को दोबारा से सत्ता के सिंहासन पर बैठा दिया। लेकिन जैसे जैसे योगी 2.0 के दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे विभागीय अफसरों ने एक बार फिर लापरवाही का जामा पहनाया शुरू कर दिया है। एक तरफ सूबे के मुखिया अफसरों को आम जनता की जमीनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अलग अलग निर्देश देते चले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अफसर शिकायतों का निस्तारण तो दूर बल्कि खुद को आम लोगों से दूरी बनाकर कवरेज क्षेत्र से बाहर बैठे हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सूबे की राजधानी लखनऊ के नगर निगम में साफ देखने को मिल सकता है। जहां अपनी क्षेत्रीय समस्या को लेकर कार्यालय तक भटक रहे आम लोगों से न ही अफसरों को मिलने का समय मिल रहा है और न ही बात करने का। 

कवरेज क्षेत्र से बाहर हैं जोनल अफसरों के CUG नंबर
जनता की समस्याओं को 24×7 सुनने और उनके निवारण के लिए सरकार की ओर से अफसरों को CUG नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। लगातार कड़े निर्देशों के बावजूद जोनल  अधिकारियों के CUG नंबर आम लोगों की पहुंच से दूर होते हुए नजर आ रहे हैं। इलाके में साफ-सफाई संबंधी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे लोग अफसरों को फोन लगाते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद फोन या तो कवरेज क्षेत्र से बाहर जाता है या उठता नहीं है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के नगर निगम अफसरों की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। 

कार्यालय में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया नंबर
इतना ही नहीं, राज्य सरकार की आखों में धूल झोंकने के लिए लखनऊ नगर निगम के अधिकतर कार्यालयों में बड़े बड़े अक्षरों में जोनल अधिकारी का CUG नंबर लिखा हुआ है। इसके साथ ही आम लोगों की अन्य समस्याओं के लिए नगर निगम कार्यालय में दूसरे आधिकारिक नंबर भी दर्ज किए गए हैं।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
Read more