महंत और उनके शिष्य को पिलाई नशीली चाय, बेहोश होते ही बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम

 मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के गांव दारापुर मदारपुर स्थित प्रेम संन्यास आश्रम में पहुंचे बाइक सवार दो लोगों ने महंत और उनके शिष्य को नशीली जूस पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आश्रम से जेवर और सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के गांव दारापुर मदारपुर स्थित प्रेम संन्यास आश्रम में पहुंचे बाइक सवार दो लोगों ने महंत और उनके शिष्य को नशीली जूस पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आश्रम से जेवर और सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

बीते दिन की दोपहर ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के गांव दारापुर मदारपुर स्थित प्रेम संन्यास आश्रम में करीब दो लोग बाइक से पहुंचे। जहां बातचीत के दौरान दोनों महंत से घुलमिल गए। इसके बाद जूस में नशीला पदार्थ मिला कर महंत और उनके शिष्य को पिला दिया। इससे दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों ने आश्रम में रखे सामान लेकर फरार हो गए। शाम छह बजे लोग आश्रम पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। जबकि जबकि महंत और उनके शिष्य बेहोशी की हालत में पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है तो वहीं घटना का शिकार हुए महंत स्वामी प्रेमानंद सरस्वती का कहना है कि। दो लोग आए थे अनार और मौसमी का जूस लेकर आये थे बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे और मेरे शिष्य को जूस पिला दिया जिसमें कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ था उसके बाद हम बेहोश हो गए थे आदि। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि।इस घटना के संबंध में ठाकुरद्वारा थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उनके द्वारा जो आवेदन पत्र दिया गया है। उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया और अज्ञात व्यक्ति जो उनसे मिलने आए थे उनकी तलाश की जा रही है आदि।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें