मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं उपचार के लिए अस्पताल में भेजे गए एक व्यक्ति की और मौत हो गई। दरअसल, जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में भिड़ंत हुई है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं उपचार के लिए अस्पताल में भेजे गए एक व्यक्ति की और मौत हो गई। दरअसल, जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में भिड़ंत हुई है। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 35 लोगों में से चार लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी नौ की हालत गंभीर है। वहीं, 10 लोगों की मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा जिला अधिकारी मुरादाबाद और एसएसपी मुरादाबाद मौके पर पहुंच गए। मामले की तफ्तीश में जुट गए। दरअसल अमरोहा जनपद के रहने वाले लोग ठाकुरद्वारा इलाके में दरगाह पर गए थे। दरगाह से वापसी आते वक्त श्रद्धालुओं का सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।