Exclusive: मथुरा के नामी डॉक्टर ने लेखपालों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जमीनों में धांधली करके करते हैं मोटी कमाई

यूपी में राजस्व विभाग के दो लेखपालों गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों लेखपालों पर शहर के ही नामी डॉक्टर ने ये आरोप लगाए हैं कि दोनों लेखपाल जमीनों में धांधली कर मोटी कमाई करते हैं। डॉक्टर ने अपने शिकायती पत्र में डीएम से माँग की है कि दोनों लेखपालों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए।
 

मथुरा: यूपी में राजस्व विभाग के दो लेखपालों गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों लेखपालों पर शहर के ही नामी डॉक्टर ने ये आरोप लगाए हैं कि दोनों लेखपाल जमीनों में धांधली कर मोटी कमाई करते हैं। डॉक्टर ने अपने शिकायती पत्र में डीएम से माँग की है कि दोनों लेखपालों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए।

शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने जिलाधिकारी मथुरा को लिखे पत्र के अनुसार दो लेखपालों की शिकायत जिला प्रशासन से की है। तथा लिखित पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त लेखपालों द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने अपने रिश्तेदारों के नाम करा दी गई है। आरोप है कि आम जनमानस, एवं किसानों को परेशान करके जमीनों को खुर्द बुर्द किया गया है, उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा द्वारा भी एक लेखपाल की शिकायत की गई थी, लेकिन उस पत्र पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उन्होंने 2 लेखपालों की शिकायत की है जो वृंदावन क्षेत्र में तैनात हैं जिनमें मोहन श्याम गुप्ता एवं डालचंद यादव प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई लोगों के द्वारा इनकी शिकायत की गईं हैं। प्रशासन के द्वारा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। डॉक्टर अशोक ने बताया कि शासन के द्वारा तैनात की गाइड लाइस को भी इन लोगों ने दरकिनार कर रखा है। जिस जगह इनका मूल निवास है वहीं इनकी तैनाती के सालों से है। 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more