भाजपा नेता नुपुर शर्मा को सुरक्षा देने के पक्ष में उतरे मौलाना तौकीर रजा, सरकार से रखी ये बड़ी मांग

 नूपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग करने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने अब कहा है कि नूपुर शर्मा को सुरक्षा की सख्त जरूरत है और यह सुरक्षा उन्हें जेल में ही मिल सकती है, इसलिए जल्द उन्हें गिरफ्तार करके न सिर्फ जेल भेजा जाना चाहिए, बल्कि उस जेल की कड़ी सुरक्षा भी की जानी चाहिए।

बरेली: नूपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग करने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने अब कहा है कि नूपुर शर्मा को सुरक्षा की सख्त जरूरत है और यह सुरक्षा उन्हें जेल में ही मिल सकती है, इसलिए जल्द उन्हें गिरफ्तार करके न सिर्फ जेल भेजा जाना चाहिए, बल्कि उस जेल की कड़ी सुरक्षा भी की जानी चाहिए।

इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 10 जून को प्रस्तावित अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि 10 जून को चूंकि गंगा दशहरा है, इसलिए उनके प्रदर्शन से हिंदू भाइयों को कोई दिक्कत न होने पाए इसलिए उन्होंने प्रदर्शन स्थगित किया है, जिसे अब बाद में तब किया जाएगा, जब नूपूर की गिरफ्तारी नहीं होगी।

मौलाना तौकीर ने बरेली में दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर बुधवार दोपहर बुलाई प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कानपुर बवाल के बहाने मुसलमानों को निशाने पर लिया जा रहा है। वहां एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर अगर जज है तो अदालतों को खत्म कर देना चाहिए। कानपुर में जो कुछ हुआ वो सरासर बेईमानी है। पूरे देश के मुसलमानों को दबाने के लिए कानपुर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। इसके खिलाफ वह कानपुर जाएंगे और डीजीपी से मिलकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more