जमीनी विवाद के बीच दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, व्हील चेयर से एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित

बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रताप पुर मजरा मझिगवा में एक परिवार की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमें जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने एक परिवार की पिटाई की है। व्हील चेयर से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित रामू के मुताबिक पुलिस ने एक दिन पहले जमीनी विवाद में दोनों पक्षों को बुलाया था। 

हरदोई: बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रताप पुर मजरा मझिगवा में एक परिवार की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमें जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने एक परिवार की पिटाई की है। व्हील चेयर से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित रामू के मुताबिक पुलिस ने एक दिन पहले जमीनी विवाद में दोनों पक्षों को बुलाया था। लेकिन पीड़ित के थाने पहुंचने से पहले ही दबंगो ने रामू व उसके परिवार की पिटाई की है। जिस पर पीड़ित रामू ने 112 डायल से शिकायत की, मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

पीड़ित रामू ने व्हील चेयर से पहुंच कर एसपी राजेश द्विवेदी से शिकायत की है। जिसमें एसपी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रताप पुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। लेकिन पीड़ित के मुताबिक थाने पहुंचने से पहले ही दबंगो ने उसके परिवार की पिटाई कर दी है। एसपी ने बेनीगंज पुलिस को जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें