गोरखपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सांसद विधायक के साथ बैठक करने के बाद दो अन्य उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ गोरखपुर के रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान बसों से लेकर रोडवेज स्टेशन के परिसर टिकट घर से लगाए तमाम जगहों का निरीक्षण किया।
गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सांसद विधायक के साथ बैठक करने के बाद दो अन्य उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ गोरखपुर के रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान बसों से लेकर रोडवेज स्टेशन के परिसर टिकट घर से लगाए तमाम जगहों का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मीडिया के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मैंने यहां पर सभी जगहों का निरीक्षण किया है। परिसर से लगाए रोडवेज और टिकट घर सभी जगह व्यवस्था अच्छी है। टिकट घर पर टिकट भी मिल रहा है। लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लाउडस्पीकर के जरिए उन्हें जानकारी भी दी जा रही है। फिर भी सुधार की जरूरत है ।