जमीन पर कब्जा कर रहे बदमाशों ने की दलित युवक की पिटाई, थाने में सुनवाई न होने पर SSP के पास पहुंचा पीड़ित

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के किर्तियापुर निवासी अरविंद ने दबंगों से परेशान होकर एसपी से शिकायत की है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि पैतृक जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है। इसी उद्देश्य से दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर ट्रैक्टर से घूरा हटाकर कब्जा करने की कोशिश की। जिसका अरविंद ने विरोध किया और 112 को दो दिन पहले सूचना दी फिर पीड़ित थाने गया। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए।
 

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के किर्तियापुर निवासी अरविंद ने दबंगों से परेशान होकर एसपी से शिकायत की है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि पैतृक जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है। इसी उद्देश्य से दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर ट्रैक्टर से घूरा हटाकर कब्जा करने की कोशिश की। जिसका अरविंद ने विरोध किया और 112 को दो दिन पहले सूचना दी फिर पीड़ित थाने गया। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। जिसके बाद 18 जुलाई 2022 को दबंग अतुल ने खुलेआम बीच गांव ग्रामीणों के सामने नीम के पास पीड़ित को पकड़ लिया, और चारों तरफ से अवधेश, गोविंद, बालकृष्ण, संजू, सतीश आदि ने ललकारते हुए कहा कि अतुल तुम इसको जान से मार दो जाति का चमार कहते हुए अभद्र जाति सूचक गलियां दी, और पीड़ित को बुरी तरह से मारापीटा। जिसके बाद पीड़ित को गांव के लोगों ने किसी तरह से बचाया, जिस पर दबंग गाली-गलौज करते हुए पीड़ित अरविंद को जान से मारने की धमकी देते रहे। जिस पर पीड़ित ने अरवल पुलिस से शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बिना कोई कार्यवाही किए युवक को टरका दिया। जिस बात से परेशान पीड़ित अरविंद ने एसपी दफ्तर पहुंचकर एएसपी से शिकायत की, एएसपी पश्चिमी ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more