एक माह पहले सर्राफ दंपति से बदमाशों ने की थी लूट, देर रात हुई मुठभेड़ के बाद 4 लुटेरे हुए गिरफ्तार

हरदोई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगर मऊ मार्ग पर गौरी सैय्यद तालिब मोड़ के निकट सोमवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वे दोनों घायल हो गए। टीम ने उनके साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगर मऊ मार्ग पर गौरी सैय्यद तालिब मोड़ के निकट सोमवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वे दोनों घायल हो गए। टीम ने उनके साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बता दें कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज नेवादा स्थित रजबहा पुलिया के निकट 15 जून को सर्राफ दंपति से हुई लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार रात चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस के घेरने पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए जेवर व असलहा बरामद हुए हैं। जिसमें दो बदमाश सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम तिरगांव थाना हरिपालपुर व पवन कुमार गौतम मुठभेड़ में घायल हुए हैं। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना कासिमपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.06.2022 को हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये पुलिस मुठभेड में 04 अन्तर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुये सफेद धातु के ज़ेवरात वजन करीब 1754 ग्राम व पीली धातु के ज़ेवरात वजन करीब 20 ग्राम, लूट में प्रयुक्त 01 रिट्ज मारूति कार, 02 अदद तमन्चे 315 बोर ,02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर शातिर लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ किया ।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video