कैदी को लेकर पेशी पर जा रहे पुलिसकर्मियों ने की बड़ी गलती, एसएसपी ने दो सिपाहियों को भेज दिया जेल

यूपी के जिले मुरादाबाद में कैदी को लेकर पेशी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की गलती की वजह से शातिर बदमाश फरार फहीम उर्फ एटीएम चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को जेल भेज दिया। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में शातिर बदमाश फहीम उर्फ एटीएम को अभिरक्षा से भागने के आरोप में थाना पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर जनपद के दो सिपाहियों को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। दरअसल शुक्रवार दोपहर मुरादाबाद पुलिस महकमे में उस समय हड़कम्प मंच गया था। जब बिजनोर जनपद से मुरादाबाद पेशी पर आया शातिर बदमाश फहीम उर्फ एटीएम अभिरक्षा में लगे दिनों सिपाही को एक कमरे में बंद करके फरार हो गया था। जिसकी सूचना के बाद से पूरे जनपद में चैकिंग की जाने लगी थी, लेकिन फरार बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका है। 

इस मामले में मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा में दिनेश और राहुल नाम के दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें आज मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दरअसल फहीम उर्फ एटीएम बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। पिछले दिनों मुरादाबाद पुलिस उक्त बदमाश के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी कर चुकी है। इस मामले में मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दोनों सिपाहियों की गलती के चलते एक बदमाश फरार हुए है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी