कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा 2 इलाके में बीती सोमवार की देर रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ-साथ उस वक़्त उस घर में उनकी बेटी और उनका बेटा मौजूद थे। वही बेटे विपिन ने बताया कि उनकी बहन कोमल ने तीन नकाबपोश बदमाशों को घटना करने के बाद भागते हुए देखा जिसमें से एक उनका छोटा साला है।
कानपुर: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा 2 इलाके में बीती सोमवार की देर रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ-साथ उस वक़्त उस घर में उनकी बेटी और उनका बेटा मौजूद थे। वही बेटे विपिन ने बताया कि उनकी बहन कोमल ने तीन नकाबपोश बदमाशों को घटना करने के बाद भागते हुए देखा जिसमें से एक उनका छोटा साला है।
जानकारी देते हुए बेटे विपिन ने बताया कि उसके पापा बाहर वाले कमरे में सो रहे थे और उसकी मां के साथ उसकी बहन बीच वाले कमरे में सो रही थी। वही ऊपर की मंजिल पर खुद विपिन सो रहा था। वही विपिन ने यह भी बताया की रात में जूस के साथ उसको कुछ मिलाकर पिलाया गया था जिसके चलते उसको चक्कर आ गए थे। उसने बताया कि वह जूस उसकी बहन ने ही बनाया था। वही जानकारी देते हुए विपिन ने बताया कि वह ऊपर सो रहा था और उसकी बहन उसको जगाने आई और उसने बताया कि मम्मी पापा कि किसी ने हत्या कर दी है और खुद मैंने तीन नकाबपोश लोगों को हत्या करने के बाद भागते हुए देखा है जिसमें से एक विजय का साला भी उसने बताया।
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में मृतक मुन्नालाल और उनकी पत्नी राज देवी अपने बेटे विपिन और बेटी कोमल के साथ रहते थे। विपिन ने बताया कि उसके ससुराल वालों से उसका मुकदमा चल रहा है ससुराल वालों ने 50 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद विपिन ने बताया कि यह मामला फाइनल स्टेज पर है और खत्म होने वाला है।वही विपिन ने बताया कि उसके बड़े साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और छोटे साले धारदार हथियार से उसके माता पिता की हत्या कर दी। वही विपिन ने अपने साले के साथ साथ एक समोसे वाले पर भी शक जताया है।