बीजू जनता दल के राज्य सभा सांसद ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज़ पर सभी मुख्यमंत्रियों से ट्रांसफॉर्म करने की अपील की है। उन्होने कहा कि लोगों का आदर्श और भावना ऐसे मन्दिरों से जुड़ी है। इसका ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए। ज्ञानवापी पर बोलते हुए कहा कि मंदिर सिर्फ दर्शन नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ी जगह होती है।
वाराणसी: बीजू जनता दल के राज्य सभा सांसद ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज़ पर सभी मुख्यमंत्रियों से ट्रांसफॉर्म करने की अपील की है। उन्होने कहा कि लोगों का आदर्श और भावना ऐसे मन्दिरों से जुड़ी है। इसका ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए। ज्ञानवापी पर बोलते हुए कहा कि मंदिर सिर्फ दर्शन नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ी जगह होती है। उन्होने कहा कि जहां भी मंदिर हैं, वहां उनको पूजा करने की इज़ाज़त मिलनी चाहिए। सभी धर्म के लोग मुस्लिम हो या क्रिश्चिन हो रिलिजियस हार्मनी कैसे स्थापित हो उसके लिए उनको आगे आना चाहिए। वहीं, वे मथुरा-काशी के मुद्दे पर बोले कि भारत के इतिहास में मुसलमान बाहर से आये और फिर बाद में क्रिश्चियन आये ये हो सकता है कि मंदिर होगा लेकिन सब जगह सर्वे होगा तो बहुत वक्त जाएगा। जहां मन्दिर है वहा पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। ऐसा प्रयास हम लोग जगनन्नाथ महाप्रभु और लिंगराज महाप्रभु के मन्दिर के लिए भी कर रहे हैं। हर चीफ मिसनिस्टर को इस तरह के प्रयास करने चाहिए।