ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कोई भी फिल्म बनती है तो उसमें सभी जाति और धर्म के लोग होते हैं। फिल्म शोले का नाम लिया जाए तो उसमें भी सभी जातियों धर्म के लोग हैं। उसे क्यों लोग देखते हैं उनके पात्रों को क्यों नहीं विरोध करते हैं। ऐसे कोई जीव है जो सिर्फ विरोध का नाम लेकर ही जिंदा है।
गाजीपुर: हाल ही में 'हर हर शंभू' गाने की गायिका फरमानी नाज (Farmani Naaz) को मुस्लिम उलेमाओं के द्वारा फतवा जारी करने के मामले पर ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा है कि कलाकार किसी जाति और धर्म का नहीं होता है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कोई भी फिल्म बनती है तो उसमें सभी जाति और धर्म के लोग होते हैं। फिल्म शोले का नाम लिया जाए तो उसमें भी सभी जातियों धर्म के लोग हैं। उसे क्यों लोग देखते हैं उनके पात्रों को क्यों नहीं विरोध करते हैं। ऐसे कोई जीव है जो सिर्फ विरोध का नाम लेकर ही जिंदा है।
ओपी राजभर ने सीएम योगी अदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की भेंट पर बयान देते हुए कहाकि रामगोपाल यादव भू माफिया की पैरवी करने गए।उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या सिर्फ रामगोपाल के समधी ही उत्पीड़न का शिकार हैं।ओपी राजभर ने कहाकि आजम खाँ समेत तमाम मुस्लिम भी उत्पीड़न का शिकार हैं।साथ ही विभिन्न जातियों के लोग भी उत्पीड़न का शिकार हैं।ऐसे में मुलायम सिंह यादव के समधी ने सही बात कही है।