स्कूल के बाहर फायरिंग करके फैला रहे थे दहशत, अचानक पहुंची पुलिस के जाल में फंसे बदमाश

योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफियाओं के हौसले एक तरफ पस्त हो रहे तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते भी जा रहे है। दिन दहाड़े फायरिंग के कई मामले पहले भी आ चुके है। ऐसा ही एक मामला बागपत थाना क्षेत्र से आया है। शहर के हाइवे पर स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर चार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी।

बागपत: योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफियाओं के हौसले एक तरफ पस्त हो रहे तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते भी जा रहे है। दिन दहाड़े फायरिंग के कई मामले पहले भी आ चुके है। ऐसा ही एक मामला बागपत थाना क्षेत्र से आया है। शहर के हाइवे पर स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर चार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें स्कूल संचालक, दो छात्राएं व एक अभिभावक गोली के छर्रे लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया और गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हुए है। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। 

एएसपी मनीष मिश्रा का कहना है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ईट भट्टे से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से दो बदमाशों की पहचान अर्जुन व शाहरुख के रूप में हुई है जबकि दो अन्य दीपक व तनुज को भी साथ मे पकड़ा गया है। इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद किए गए है। साथ ही एएसपी के अनुसार उनकी पुलिस टीम के एक सिपाही को भी मुठभेड़ के दौरान चोट आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है और आरोपितों से पूछताछ जारी है।
 

03:02Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु04:15'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...03:16Aligarh में Holi से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, सुनिए क्या बोले मुस्लिम?02:29होली और जुमे की नमाज के लिए तैयार नोएडा पुलिस, DCP राम बदन सिंह ने बताया क्या है प्लान06:11'सिर्फ 7 दिन और, 8वें दिन..', Swami Avimukteshwaranand सरस्वती ने सभी पार्टियों को दी खतरनाक धमकी02:19मां-बाप को बिना बताये 17 साल की लड़की का अंतिम संस्कार, Chandra Shekhar Aazad ने उठाई आवाज06:04Varanasi: मणिकर्णिका घाट पर भंयकर तरीके से खेली गई Masan Holi02:09Holi Special Gujhiya: Meerut में बन रही सोने की गुझिया; एक से बढ़कर एक वैरायटी, जानें क्या है खास03:33Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी03:41मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली, खुद को रोक नहीं पाए श्रद्धालु और...
Read more