कॉलोनी में नशाखोरों से परेशान थे लोग, पुलिस से की शिकायत तो बदला लेने के लिए कार में लगा दी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों से लगातार इलाके में घूम रहे नशेबाजों की शिकायत पुलिस से की जा रही थी, इसी का बदला लेने के लिए नशाखोरों ने कार में आग लगाई है। स्थानीय लोगों की ओर से मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई, जिसे देखने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।
 

सहारनपुर: इलाके में अक्सर नशेबाजों की हुडदंगई से लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में पुलिस से नशेबाज की शिकायत करना कितना भारी पड़ सकता है, इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं। पूरा मामला यूपी के सहारनपुर स्थित सदर बाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेजेपुरम कालोनी का है। जहां बुधवार की देर रात एक घर के सामने खड़ी कार में नशेबाज युवकों ने आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई। मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कार स्वामी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की तो चंद घंटों में पूरी घटना खुलकर सामने आई। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों से लगातार इलाके में घूम रहे नशेबाजों की शिकायत पुलिस से की जा रही थी, इसी का बदला लेने के लिए नशाखोरों ने कार में आग लगाई है। स्थानीय लोगों की ओर से मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई, जिसे देखने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। महज, 48 घंटे के भीतर ही कार में आग लगाने वाले प्रिंस नाम के युवक को गिरफ्तकार कर लिया गया। कार स्वामी ने सदर बाजार थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक कार को आग लगाते हुए दिखे।

जेजेपुरम कालोनी निवासी विकास कुमार पुत्र सुमेर चंद ने बताया कि उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। बुधवार की देर रात अचानक कार में आग लग गई। वह घर से बाहर निकले तो कोई भी व्यक्ति कार के पास नहीं था। कार में कोई खराबी भी नहीं थी और न ही स्टार्ट थी। इस पर शक गहराया कि कार में किसी ने आग लगाई है। विकास कुमार ने सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और एक घर में लगे सीसीटीवी में तीन युवक कार में आग लगाते हुए आ रहे हैं। विकास कुमार ने तीनों युवकों को पहचान लिया। तीनों के नाम सुमित कुमार पुत्र अरविंद निवासी पंत विहार, आर्यन देव पुत्र कुंवर सिंह निवासी आइटीसी रोड, प्रिंस कुमार पुत्र लाल बहार निवासी पंतविहार हैं। पुलिस ने तीनों के घर पर दबिश दी, लेकिन दो आरोपित नहीं मिले। पुलिस को प्रिंस कुमार घर पर मिला। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज