हरिद्वार से गंगाजल लाकर 5 सालों से शिव का कर रहा जलाभिषेक, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना शामली का 'वकील'

हरिद्वार से गंगाजल लाकर 5 सालों से शिव का कर रहा जलाभिषेक, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना शामली का 'वकील'

Published : Jul 13, 2022, 07:42 PM IST

शामली में वकील नाम का युवक शिव भक्त है। वह बीते 5 सालों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर वहां से पैदल यात्रा करके पूरा महादेव पर मंदिर में शिवजी पर जल चढ़ाता है। वकील की भावना पर किसी प्रकार का कोई सवाल न उठे उसकी सुरक्षा को किसी तरह का कोई खतरा न हो इस उद्देश्य से वकील आज जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंचा तथा वहां उन्होंने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हरिद्वार से गंगाजल लाने की अनुमति मांगी।

शामली: जहां एक और धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव के चलते दो समुदायों में तनाव की खबरें आती हैं। वहीं, वकील नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति अपने धर्म का शिद्दत से पालन करता है। लेकिन दूसरी ओर वह हिंदू धर्म का भी सम्मान करता है। इसी सम्मान को दर्शाने के लिए वकील पिछले 5 साल से हरिद्वार से गंगाजल लाकर वहां से पैदल यात्रा करके पूरा महादेव पर मंदिर में शिवजी पर जल चढ़ाता है। वकील की भावना पर किसी प्रकार का कोई सवाल न उठे उसकी सुरक्षा को किसी तरह का कोई खतरा न हो इस उद्देश्य से वकील आज जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंचा तथा वहां उन्होंने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हरिद्वार से गंगाजल लाने की अनुमति मांगी।

आप तस्वीरों में जिस युवक को देख रहे हैं। वह एक मुस्लिम युवक वकील है। वकील जहां मुस्लिम धर्म में पैदा हुआ तथा उसी के रीति रिवाज को अपनाता है। वही हिंदू धर्म में भी अपनी आस्था रखता है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वकील पिछले 5 सालों से लगातार हरिद्वार से कावड़ यात्रा के माध्यम से गंगाजल लेकर आता है तथा पुरा महादेव पर स्थित शिव मंदिर पर जल चढ़ाता है। विगत 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते वह का वर्ड नहीं ला पाया और इस बार संप्रदायिक तनाव के चलते उसके मन में थोड़ी शंका में दहशत थी। इसके वकील ने बाकायदा जिला अधिकारी शामली जसजीत कौर से मिलकर उन्हें अपनी इच्छा से अवगत कराया तथा प्रार्थना पत्र देकर उनसे कावड़ यात्रा की अनुमति भी मांगी। वकील का कहना है कि उसके इस कार्य से उनके परिवार वाले काफी खुश हैं, तथा कावड़ यात्रा के माध्यम से वह समाज में यह संदेश देना चाहता है कि देश में सभी को सांप्रदायिक सौहार्द बना कर रखना चाहिए। वकील ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है तथा उन्हें कहा है कि कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें किसी भी तरह से कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं है फिर भी उन्होंने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब